Insurance kya hai or kaise Kam karta hai? What is insurance with full information?

Insurance kya hai or kaise Kam karta hai? What is insurance with full information?

हेलो दोस्तों स्वागत आपका Help Me India में, तो दोस्तों आज के जेनरेशन में आप सभी को पता ही होगा कि लोग हर काम को घर बैठे करना चाहते है। तो आज के इस पोस्ट में  हम बताएंगे कि phonepe से बाइक का इंश्योरेंस कैसे करें? तो दोस्तों अंत तक जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते है।

इंश्योरेंस क्या है? Insurance kya hai? 

Insurance के मतलब होता है आने वाले खतरे से सुरक्षा करना यानी अपनी लाइफ या प्रॉपर्टी से जुड़े रिस्क का कवर करने का ऑप्शन इंश्योरेंस होता है।

Insurance kyu karwana chahiye? Why should insurance?

Insurance एक लीगल एग्रीमेंट है जो दो पार्टीज के बीच होता है। इंश्योरेंस कंपनी और इंश्योरेंस करवाने वाला व्यक्ति, तो इस एग्रीमेंट के अकॉर्डिंग जब कोई व्यक्ति इंश्योरेंस कंपनी से अपना बाइक का इंश्योरेंस यानी बीमा करवाया है तो फ्यूचर में उस बाइक में लोस होने की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करता है।

Insurance काम कैसे करता है?

इंश्योरेंस एग्रीमेंट के तहत इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा इंसर्ट पर्सन यानी की बीमित व्यक्ति से एक फिक्स अमाउंट लिया जाता है। जिसे प्रीमियम कहते है। प्रीमियम लेने के बाद अगर इस इंसर्ट पर्सन को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचता है तो इंश्योरेंस पॉलिसी के टीम एंड कंडीशन के हिसाब से उसके नुकसान की भरपाई की जाती है। इसी तरह का किसी प्रॉपर्टी जैसे की घर कार की इंश्योरेंस करवाया गया हो तो उस चीज के टूटने या खोरोच आने के सिचुएशन में उस प्रॉपर्टी के ओनर को पहले से डिसाइड की गई कंडीशन के आधार पर मुआबजा दिया जाता है।

Type of Insurance/ Insurance कितने प्रकार के होते है?

तो दोस्तो इंश्योरेंस मैनुअली दो तरह का होता है। Life insurance और General insurance लेकिन आज कल इंश्योरेंस के बहुत टाइप्स फेमस हो गए है जैसे travel insurance  तो चलिए सभी इंश्योरेंस के बारे में जानते है।

 1. Life insurance

इसके नाम से पता चलता है कि इंश्योरेंस का ये टाइप इंसर्ट पर्सन का लाइफ का इंश्योरेंस करता है। यानी जो व्यक्ति अपना बीमा करवाता है। उसकी अचानक डेथ हो जाए तो उसकी फैमिली को कंपनी मुवाबजा देती है। इस life insurance की इंपोटेंस तब बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जब घर की मुखिया की डेथ हो जाए और फैमिली की फाइनेंशियल ख्याल रखने वाला वही हो तो ऐसे में उस व्यक्ति के ना रहने पर उसके फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है। इस लिए लाइफ इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए ताकि आपके न होने पर भी आपकी फैमिली फाइनेंशियल सेक्योर फील करे।

2. General insurance 

Insurance के इस टाइप में home, vehicle, health, Animals insurance इस सभी शामिल होते है।

Home Insurance:- Home insurance की बात करे तो इसमें अपने घर की बीमा भी करवाते है ऐसा करने से उनका घर सुरक्षित हो जाते है। फ्यूचर में अगर उनके घर को किसी तरह का नुकसान पहुंचता है तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी से हो जाती है। इस तरह इंश्योरेंस में Fire,Earthquake, Flood जैसी बहुत सी प्राकृतिक आपदाओं से घर को होने वाली नुकसान शामिल होते है। इसके आलावा Strike,Riot Theft or आतंकवाद जैसी आपदाओं के लिए इंश्योरेंस सेकोरिटी दी जाती है। और इसी के साथ आगे बात करे Health insurance की।

Health insurance 

आज कल health प्रोब्लम काफी ज्यादा बढ़ गई है या ये कहेगी लोग काफी ज्यादा वेयर हो गए है। इसी लिए हेल्थ पर होने वाला खर्च काफी ज्यादा बढ़ चुका है।

ऐसे में आप अगर health insurance लेते है तो बीमारी होने के सिचुएशन में इलाज का खर्चा इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा कवर किया जाता है। Insurance कंपनी के द्वारा ट्रीटमेंट में कितना कवर दिया जाएगा ये आपके द्वारा ली गई पॉलिसी की टर्म्स पर डिपेंड करेगा। ये ध्यान रखना जरूर है कि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का फ़ायदा सिर्फ उन्ही हॉस्पिटल्स में मिलता है। जो की इस पॉलिसी से जुड़े होते है। इसके अलावा आजकल ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी जो आपकी पूरी फैमिली को इंश्योरेंस सेकोरिटी दे सकती है। इसीलिए ऐसी पॉलिसी को क्वारिटी दें।

Car/ Motor Insurance

हमारे बीच में vahicles का इंश्योरेंस करवाना कंपल्सरी है और ऐसा नहीं करने पर फाइन लगता है। इस इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत आपके vahicle यानि कि चाहे वो कार हो या टू व्हीलर या थ्री व्हीलर उसको होने वाले नुकसान का मुवाबज़ा बीमा कंपनी देती है। अगर आपके vahicle से किसी व्यक्ति को चोट लग गई हो या किसी पर्सन की अनजाने में डेथ हो गई हो। तो इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा ऐसे मामलों को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के रूप कवर किया जाता है।

Crop Insurance

ऐसे किसान जो कृषि लोन लेते है उनके लिए क्रॉप इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी होता है। इस इंश्योरेंस में क्रॉप यानी की फसल को किसी  भी कारण से होने वाली नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा की जाती है।

Business Liability Insurance

ये इंश्योरेंस किसी कंपनी के वर्क या उसके किसी प्रोडक्ट से कंज्यूमर को होने वाले नुकसान को भरपाई करता है। यानी किसी कंपनी के काम कार्य या उसके किसी प्रोडक्ट के वजह से अगर किसी ग्राहक को कोई हानि होती है तो ऐसी सिचुएशन में कंपनी पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी कारवाई का सारा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी इस इंश्योरेंस कंपनी की होती है जो कि उस कंपनी का बिजनेस लायबिलिटी इंश्योरेंस करती है।

Travel Insurance

आजकल ट्रैवल इंश्योरेंस भी काफी चलन में है और ये इंश्योरेंस ट्रेवलिंग के दौरान होने वाली नुकसान से बचाव करती है। यानी कोई व्यक्ति जिसने अपना ट्रैवल इंश्योरेंस करवा रखा है। वो काम के शिलाहिले में या घूमने के परपज से विदेश जाता है और वहां उसे चोट लग जाती है या उसके समान खोने जैसे घटनाएं हो जाती है तो इसका मुवाबज इंश्योरेंस पॉलिसी उस व्यक्ति को देती है। इस पॉलिसी की टाइम लिमिट आपकी जर्नी शुरू होने से लेकर के खत्म होने तक की होती है। इसके अलावा देश के अंदर की जाने वाली छोटी बड़ी यात्राओं के लिए भी ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध होता है। आज कल तो आप अगर एप्लीकेशंस यूज करते है। तो इंश्योरेंस बुक करने के लिए वहां भी इंश्योरेंस का ऑप्शन दिखता है जैसे कि एक या दो रुपए में। इसी के साथ जब आप प्लेन से ट्रैवल करते है तो भी आपको इंश्योरेंस का ऑप्शन दिखाई देता है। या आपकी चॉइस है की आप उसे सेलेक्ट करना चाहते है या नहीं।

लेकिन अब से आपको पता चल ही गया है कि इंश्योरेंस इग्जैक्टली क्या है इसके बेनिफिट्स क्या है ये लॉन्ग टाइम टर्म में आपको कैसे वायरोप हो जा सकता है। खास करके उस फ्यूचर में जिसका शायद आपको पता भी नही है तो भगवान न करे ऐसा किसी के साथ कुछ न हो लेकिन फिर भी अगर आप कंसल्ट हैं अपने फैमिली को लेकर अपने घर को लेकर बहुत ज्यादा दिमाग पर स्ट्रेस रहता है तो बेस्ट चीजों का आप इंश्योरेंस ले कर के रख दीजिए ताकि आपका ये इंट्रेस खत्म हो जाए क्योंकि कुछ चीजे ऐसी होती है की हमारे हाथ में नहीं होती है और अगर आपको लगता है कि अक्सर लोग आपको ये बोलते रहते है तो आई एम सॉरी आपके पास जवाब है की आपको इंश्योरेंस लेना है या नहीं।

क्योंकि इस पोस्ट में काफी जानकारी मिली।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप इंश्योरेंस क्या है के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। और दोस्तो आज में बताऊंगा की phonepe से इंश्योरेंस कैसे करे?

Insurance kya hai?

Insurance kaise kare? 

What is insurance with full information?

इंश्योरेंस कैसे करे

इंश्योरेंस क्या है?

Life insurance policy kya hai?

helpmeindia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *