HDFC Bank se personal loan kaise le – HDFC Bank Personal Loan Apply Online

दोस्तों अगर आप भी यहां पर इंस्टेंट तौर पर पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप यहां पर बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते है क्योंकि जब भी आपको इंस्टेंट तौर पर पैसों की जरूरत पड़ती है या आपके ऊपर कोई इमरजेंसी आती हैं तो आपको यहां पर दो चार हजार रुपए की जरूरत नहीं पड़ती है। जाहिर सी बात ये है कि आपको एक लाख दो लाख तीन लाख दस लाख बीस लाख की जरूरत इमरजेंसी में पड़ती हैं।
लेकिन यहां अगर आप बैंक से लोन लेने जाते है तो वहां पर आपको काफी लंबे टाइम तक वेट करना होता है। तभी बैंक आपको लोन ऑफर करता है लेकिन आज आपने बिलकुल सही पोस्ट के ऊपर क्लिक किया है। आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि आप यहां पर एचडीएफसी (HDFC) बैंक से इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे लें।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक से इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे लें।
दोस्तों HDFC बैंक से आपको 50000 से लेकर 5000000 तक का लोन मात्र पांच मिनट में ऑफर करता है अगर आप यहां पर लोन के लिए एलिजिबल होते है तो मात्र पांच मिनट के अंदर लोन की अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
और आपको वहां पर कितना इंट्रेस देना होता है क्या क्या आपके पास documents होने चाहिए और आप उस लोन को कितने टाइम तक ले सकते है सारा प्रोसेस आज के इस पोस्ट में जानने वाले है। यहां पर आप भी अगर HDFC बैंक से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। लोन लेने के प्रोसेस सिख जायेंगे।
HDFC Bank se instant personal loan lene ke process step – by – step
HDFC बैंक से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन में HDFC Bank mobile banking application को डाउनलोड करना है।

डाउनलोड करने के बाद सिंपली इस एप्लीकेशन को ओपन करना है।
ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस निकल कर आएगा।

इस एप्लीकेशन में इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना है तो नीच दिए गए more वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसे इंटरफेस निकल कर आएगा।

Read also:- HDFC बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें
यहां पर मुझसे एक सबसे ज्यादा क्वेश्चन पूछे जाते है वो होता है अगर हमारा एचडीएफसी बैंक अकाउंट नहीं तो क्या बैंक हमें लोन नहीं देगा। मेरा आप सभी भाइयों का जवाब है अगर आपका एचडीएफसी बैंक में एकाउंट है तो आपको 99% लोन मिल जायेगा।
लेकिन आपका अकाउंट बैंक में नहीं है तो भी बैंक आपको 95% लोन अप्रूव करने की कोशिश करता है। जिनकी यहां पर सिविल लिवोड अच्छी होती है जिनकी यहां पर अच्छी ट्रांजीशन होते है उन्हे यहां पर बैंक लोन आसानी से प्रोवाइड करा देता है। जो भी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोन को अप्लाई करेंगे उसे मैं उम्मीद करता हु कि लगभग 90% लोगों का लोन अप्रूव हो जाएगा।
यहां पर आने के बाद दोस्तों सिंपली Apply Now पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसे इंटरफेस निकल कर आएगा।

यहां पर पर्सनल लोन की अप्लाई करना चाहते है तो सिंपली इस Personal Loan पर क्लिक करेंगे। क्लिक करने बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफेस निकल कर आएगा।

इसमें आपके सामने दो ऑप्शन आते है। यहां पर आप ये दोनों ऑप्शन के बारे में अच्छे से समझ लीजिए
यहां पर जो पहला ऑप्शन होता है।
Personal Loan In 10 seconds:- ये केवल सेलेक्ट कॉस्ट्यूमर के लिए होता है। यानी कि जिनका बैंक में पहले से अकाउंट होता है या कोई पहले लोन चल रहा होता है जिनकी सिविल काफी अच्छी होती है बैंक से रिलेशन उनका काफी अच्छा बना हुआ होता है। उन्हे यहां पर सेलेक्ट कस्टमर में रखा जाता है। वो यहां पर लोन के लिए अप्लाई करते है तो उनका लोन मात्र 10 seconds में अप्रूव हो जाता है।
Personal Loan:- दोस्तों ना ही बैंक में एकाउंट है और ना ही पहले से लोन चल रहा है तो यहां पर सेकेंड नंबर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेते है। यहां पर आपको 10 मिनट्स में लोन अप्रूव कर दिया जाता है।
उसके बाद दोस्तों आपको सिंपली Apply Now पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस निकल कर आएगा।

यहां पर दोस्तों आप देख सकते है आपके सामने ऑप्शन निकल के आ चुका है इसमें आपको Salaried employee है या फिर Self Employed है इसमें आपको select कर लेना है।

उसके बाद आपका HDFC बैंक में एकाउंट है तो यहां पर yes क्लिक करना है। और नहीं है तो निचे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
उसके बाद दोस्तों अगर आपके पास पहले से hdfc bank का कोई भी कार्ड है जैसे creadit card या फिर debit card तो यहां पर आप yes पर क्लिक कीजिए और नहीं है तो no पर क्लिक कीजिए।
उसके बाद दोस्तों इस पेज में दिया गया है कितना का लोन available है कितना % इंटरेस्ट है इस पेज सब कुछ दिया है ध्यान से पढ़ लेना है।
उसके बाद नीचे scroll करना है और mobile number इंटर करना है जो नंबर मैन अकाउंट में लगा हुआ है। वो नंबर देना है। फिर टिक लगाना है और continue पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद दोस्तों जिस नंबर दिया था इस नंबर पर OTP आएगा उस OTP को फील कर देना है। और continue पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद next page open होगा। यहां पर आपको kyc कंप्लीट करना होता है। आपके सामने दो ऑप्शन आते है यहां दोस्तों ekyc कर सकते है या फिर ब्रांच विजिट कर के कंप्लीट कर सकते है।
दो दोस्तो ऑनलाइन kyc करने के लिए ekyc पर क्लिक करें।

उसके बाद next page ओपन होगा दोस्तो उसमे आपको करना है कि Agree कर देना है।
उसके बाद आधार कार्ड या वर्चुअल आईडी को डालना है और continue पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद दोस्तों आधार कार्ड अनुसार जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर OTP आएगा उस OTP को डालना है और continue पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद दोस्तों जितना भी आप डाक्यूमेंट्स के हिसाब से डिटेल्स भरे थे वह सब इस पेज पर शो करेगा आप देख सकते हो। यहां पर टोटल आधार कार्ड के जरिए टोटल डिटेल्स उठा लेता है।
उसके बाद दोस्तों इस पेज में जो जो फील करना है सेलेक्ट करना है वह कर ले उसके बाद Check loan eligibility पर क्लिक कर देना है।

तो दोस्तों उसके बाद आपको इस पेज पर दिखा देगा कि आप लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी है या नहीं है और है भी तो कितना तक आपको लोन मिल सकता है वह आपको इस पेज पर शो करेग
इस पेज में दोस्तों कितने साल के लिए लोन देगा और मंथली अमाई कितना भरना होगा और कितना परसेंट इंटरेस्ट लेगा और टोटल रिटर्न कितना करना होगा यह सब पूरी जानकारी इस पेज में दिए हैं आप ध्यान से देख सकते हैं।

उसके बाद अगर आपको लोन लेना है तो सिंपली Apply For Loan पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद दोस्तों अपना पर्सनल आईडी फुल करके अपने एड्रेस को वेरीफाई करना है उसके बाद दोस्तों ईमेल आईडी वेरीफाई करके जस्ट नीचे आपको स्टेट, सिटी, पिन कोड ,कांटेक्ट नंबर, जेंडर, यह सब फील करना है उसके बाद continue पर क्लिक करना है।
उसके बाद दोस्तों हमारा लोन अप्रूव हो जायेगा और next page में अपना document upload करना होगा।
उसके बाद दोस्तों हमारा सारी प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद हमारे बैंक खाते में 24 घंटा के बाद अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट से आपको हेल्प मिल गई होगी कि एचडीएफसी बैंक से पर्सनल कैसे लें?
Keywords
HDFC बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
HDFC बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करें?
Personal loan kaise le?
HDFC बैंक में ऑनलाइन लोन अप्लाई कैसे करे?
HDFC Bank se loan kaise le?
HDFC Bank में लोन के लिए अप्लाई कैसे करे?
HDFC Bank से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
HDFC Bank information
HDFC Bank me online loan apply kaise kare?