HDFC Bank me online khata kaise khole? HDFC बैंक में घर बैठें खाता कैसे खोलें, आइए जानें ( पूरी जानकारी)

नमस्कार दोस्तों HDFC बैंक इंडिया का टॉप क्लास बैंक है। जिसमे आप account open कर सकते है अगर आपको लोन चाहिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ईएमआई की फैसिलिटी चाहिए तो HDFC बैंक एक great चॉइस है। अच्छी बात ये है कि अब आप अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक में एकाउंट ओपन कर सकते है वो भी फुल kyc के साथ।
इसमें आपको तुरंत अकाउंट नंबर इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी मिल जाती है। Debit card, checkbook, बाय पोस्ट एड्रेस पर आ जाता है।
सो इस पोस्ट में HDFC में एकाउंट ओपन करने का कंप्लीट प्रोसेस बताने वाला हूं बस आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें। अगर आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ लेते है तो मैं 100% गारंटी के साथ बोल रहा हूं कि HDFC बैंक में एकाउंट ओपन करने सिख जायेंगे वो भी अपने मोबाइल फोन से घर बैठें।
HDFC बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें/ HDFC Bank me online khata kaise khole?
तो दोस्तों HDFC बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर आ जाना है 👇 नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर चलें जायेंगे।
ये HDFC Bank का official website है। यहां पर आने के बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा।

उसके बाद क्या करेंगे की यहां पर अकाउंट को ओपन करने के लिए saving account खोलने के लिए यहां देखने को मिलेगा मोबाइल नंबर फील करने का बॉक्स इस बॉक्स में मोबाइल नंबर फील कर देना है।
और दोस्तों आपको उसी मोबाइल नंबर को डालना है जो आधार कार्ड में लिंक है।
उसके बाद डेट ऑफ बर्थ को डालना है जो date of birth आधार कार्ड में है वही डालना है।
उसके बाद नीचे start now देखने को मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना है।
फिर चेकिंग लेगा उसके बाद इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा

यहां पर लड़का है तो mr पर क्लिक करेंगे या लड़की है तो ms पर क्लिक करेंगे और उसके बाद आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम को भरना है। कैपिटल लेटर में टाइप करना है।
उसके बाद नीचे get OTP का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
जैसे क्लिक करेंगे उसके बाद जो नंबर दिए हैं उस नंबर OTP आएगा उस OTP को इस बॉक्स में डालना है।

सही सही OTP डालने के बाद नीचे submit OTP का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे।
जैसे क्लिक करेंगे तो यहां पर लोडिंग लेगा कुछ सेकेंड। उसके बाद दोस्तों इस तरह का इंटरफेस देखने को मिल जायेगा।


यहां आपको देखने को मिलेगा कि use aadhar, अगर आप आधार कार्ड के अकॉर्डिंग अपना अकाउंट को ओपन करवाना चाहते है। तो दोस्तों यहां use aadhar पर क्लिक करेंगे
उसके बाद नीचे स्क्रॉल करेंगे। आपको नीचे देखने को मिलेगा continue उसपर आपको क्लिक करना है। उसके बाद लोडिंग लेगा और चेक करेंगे फिर आपके सामने इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा।

उसके बाद देखेंगे कि E-Verify your aadhar, यानी यहां पर क्या करने है कि अपना आधार कार्ड का नंबर डालना होगा। आधार कार्ड नंबर सही सही डालने के बाद नीचे एक छोटा सा बॉक्स देखने को मिलेगा तो इस बॉक्स में टिक लगाना है और get OTP पर क्लिक करेंगे।
उसके बाद जो भी आप आधार कार्ड में नंबर दिए होंगे उस नंबर पर OTP आएगा। तो उस OTP को यहां पर फिलअप करना है।

यहां पर सही सही OTP डालने के बाद Verify E -kyc पर क्लिक करेंगे। उसके बाद आपका सारा डिटेल्स फेच करेंगे आपका aadhar card से।
उसके बाद दोस्तों आप देखेंगे कि यहां पर सारा डिटेल आपके सामने आ जाएंगे।

और उसके बाद नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आप का पिनकोड एड्रेस और कैरियर सब कुछ देखने को मिलेगा।
और नीचे आयेंगे तो देखेंगे की HDFC Bank Branch यानी आपको कौन सा ब्रांच में account खोलना है तो यहां बॉक्स में आपको अपने एरिया का ब्रांच सेलेक्ट करना है जिस ब्रांच में खाता खोलना है।

उसके बाद नीचे देखने को मिलेगा continue बस आपको continue पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद इस तरह के इंटरफेस देखने को मिलेगा।

इसमें आपको देखने को मिलेगा Select your account type
तो दोस्तों जिस तरह का account खोलना चाहते है जैसे कि saving account, corporate salary account, या current account इसमें आपको select कर लेना है अगर आपको saving account खोलना है तो saving account सेलेक्ट करना है।
Employed type
Your email address
Your annual income
Your source of funds
Your pan no.
ये टोटल बॉक्स को अपने हिसाब से select करना है सही सही select करने के बाद नीचे आपको देखेंगे proceed उस पर क्लिक करना है।
उसके बाद दोस्तों इस तरह का इंटरफेस आपके सामने आएगा।

आपको नीच स्क्रॉल करना है नीचे आपको दो ऑप्शन मिलेगा। इसमें आप देखेंगे कि दो तरह का account खोलने के लिए मिलेगा तो आपको 5000 वाला select करना या फिर 10000 वाला select कर लेना है अपने हिसाब से ।
लेकिन ध्यान देना है कि अगर आप 10000 वाला select करेंगे तो 10000 से कम amount अपने अकाउंट में रखिएगा तो एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा।
और 5000 वाला ऑप्शन में भी सेम प्रोसेस है।
उसके बाद नीचे continue पर क्लिक करना है
क्लिक करने के बाद इस तरह के इंटरफेस देखने को मिलेगा।

Your marital status
तो दोस्तों अगर आप married है तो married पर क्लिक करेंगे या फिर single है तो single पर क्लिक करेंगे।
उसके बाद family details डालना है। और nominee का भी details डालना है। सही सही फिलप करने के बाद नीचे proceed पर क्लिक करेंगे।
उसके बाद कुछ सेकेंड लोडिंग लेंगे आपका डिटेल्स वेरीफाई करेंगे उसके बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा।

उसके बाद आपको देखने को मिलेगा को continue to video kyc for further benefits like.
यहां पर वीडियो kyc करना होगा यानी कि debit card,cheque book के लिए आपको यहां पर वीडियो kyc करना होगा।
HDFC Bank ka video kyc kaise kare?
Proper mobile network and lighting in your room.
यानी आप जहां भी वीडियो kyc करेंगे तो आपको वहां पर लाइट होना चाहिए प्रॉपर तरीके से आपको अच्छे जगह पर जाके वीडियो kyc करना होगा ।
Keep your original PAN card and Aadhar Card handy।
यानी कि आपके पास pan card और aadhar card होना चाहिए original
Keep blank white sheet paper and blank/ blue pen for signature capture.
यानी कि आपके पास एक व्हाइट पेपर होना चाहिए आपको व्हाइट पेपर में signature करना होगा और आपको एक ब्लैक या ब्लू पेन रखना होगा।
उसके बाद नीचे आयेंगे और I Agree पर क्लिक करेंगे।
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और आपके सामने इस तरह के इंटरफेस देखने को मिलेगा।

इसमें देखने को मिलेगा
your insta savings account has been opened
तो दोस्तों यहां पर आप देख सकते हैं कि सक्सेसफुली आपका अकाउंट ओपन हो चुका है।
और यहां पर देखेंगे आपका अकाउंट नंबर दिया हुआ है और नीचे योर कस्टमर आईडी आईएफसी कोड टोटल अकाउंट डिटेल्स दिया हुआ है।
और दोस्तों आपको एक मैसेज भी आ जाएगा कि आपका अकाउंट खुल चुका है आपका अकाउंट सक्सेसफुली ओपन हो चुका है।
अब बताएंगे वीडियो kyc का प्रोसेस
उसके बाद दोस्तों आपको नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको देखने को मिलेगा start video kyc

तो दोस्तों आपको start video kyc पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद दोस्तों आपको ऊपर दिए गए पेपर सब रखना है और आपको पूछा जाएगा नाम आधार कार्ड पैन कार्ड से जुड़े हुए इसी तरह से जाए पूरी जानकारी आपको देना है वीडियो पर और आपका वीडियो केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।
और दोस्तों इस तरह से आपका कुछ नहीं हो पाएगा तो आप अपने नजदीकी ब्रांच में आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर जाएं और वहां से आप केवाईसी करा सकते हैं और दोस्तों इसी तरह से आपका पूरी तरह से आपका यह अकाउंट ओपन हो जाएगा
तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको HDFC Bank mein online khata kaise kholen इसके बारे में पूरी जानकारी मिल पाई होगी।
Keywords for search
HDFC Bank me online khata kaise khole? HDFC बैंक में घर बैठें खाता कैसे खोलें, आइए जानें ( पूरी जानकारी)
online khata kaise khole hdfc par
HDFC Bank me saving account kaise khole in Hindi 2023
how to open account on HDFC Bank? मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें? HDFC online Account opening zero balance. एचडीएफसी बैंक खाता खोलने का शुल्क। एचडीएफसी (HDFC) बैंक खाता कैसे खोलें आइए जानें।