Classplus kya hai? Classplus app se paise kaise kamaye? ( पूरी जानकारी)

Classplus kya hai? Classplus app se paise kaise kamaye? ( पूरी जानकारी)

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका www.helpmeindia.in में,

दोस्तों आज के टाइम में आपका चाहे कोई भी बिजनेस हो, उसको ऑनलाइन ले जाना बहुत जरूरी है। क्योंकि ऑफलाइन में जहां आप एक छोटी से एरिया को टारगेट करते है तो वहीं ऑनलाइन में आप पूरे देश को बल्कि पूरी दुनिया को टारगेट करते हैं। इसी वजह से ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन में आप अपने बिजनेस को कई गुना ज्यादा ग्रो कर सकते हैं।

Classplus kya hai? Classplus app se paise kaise kamaye? ( पूरी जानकारी)

For example:- आपका एक कोचिंग सेंटर है तो आप एक पार्टिकुलर एरिया के स्टूडेंट को ही कोचिंग दे सकते हैं और ये भी लॉकडाउन की तरह लंबे समय तक बंद हो सकता है। लेकिन क्या हो अगर आपका कोचिंग सेंटर ऑनलाइन हो जाए जिससे आप पूरे देश के स्टूडेंट्स को कोचिंग दे सकते हैं और अपने बिजनेस को कई गुना बढ़ा सकते हैं और अच्छी बात ये है। कि इसमें कोई रुकावट भी नहीं आएगी। ज्यादातर बिजनेस को अमेजॉन, फ्लिपकार्ट इस तरह के ही ई-कॉमर्स वेबसाइट या अपना खुद का वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन ले जाना आसान होता है। लेकिन एजुकेशन का क्या एजुकेशन को एक वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन ले जाना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसमें की सारी चीजों को मैनेज करना होता है। 

इसमें ऑनलाइन क्लासेज लेनी नहीं होती है। टेस्ट लेने होते हैं। असेसमेंट लेने होते हैं, असाइनमेंट देने होते हैं। ऑनलाइन चेक करनी होती है। ऑनलाइन अटेंडेंस देनी होती है। ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल्स प्रोवाइड करना होता है। इस तरह की बहुत सारी चीजे होती है जो मैनेज करनी होती है। लेकिन इसका एक सॉल्यूशन है क्लासप्लस(classplus)

Classplus के साथ आप अपने couching centre को आसानी के साथ online ले जा सकते है। और अगर आप एक टीचर है तब भी आप online classes ले सकते हैं। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हूं क्लासप्लस (Classplus) के बारे में तो चलिए शुरू करते है।

Classplus क्या है?

क्लासप्लस एक व्हाइट लेबल एप्लीकेशन प्रोवाइड करता है जो आपके नाम के साथ होगा। आपके लोगो के साथ होगा। मतलब पूरी ब्रांडिंग आपकी अपनी होगी और इस एप्लीकेशन के थ्रू आप घर बैठे या अपने कोचिंग सेंटर से इंडिया के किसी भी कोने से स्टूडेंट को ऑनलाइन कोचिंग दे सकती है। और बहुत ही आसानी के साथ आप अपना ऑनलाइन कोचिंग सेंटर इस्टैबलिश्ड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको वो सभी फीचर्स मिलेंगे जो ऑनलाइन कोचिंग के लिए ऑनलाइन टीचिंग के लिए ऑनलाइन स्टडी के लिए जरूरी होते हैं।

Classplus app ko set-up kaise Karen?

  • इसमें आपको एक स्टोर मिलेगा जिसमें आप अपने कोर्सेज और स्टडी मैटेरियल्स सेल कर सकते हैं।
  • वीडियो लेक्चर्स (Video Lectures) स्टोर कर सकते है।
  • लाइव क्लासेज( Live Classes) ले सकते है। Zoom Class setup कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन एसेसमेंट(Online Assessments) ले सकते हैं इसके अलावा इसमें और बहुत सारी पिक्चर्स है जो आपको मिलेंगे।
  • इस एप्लीकेशन में आप लाइव क्लासेज ले सकते हैं,जिसके लिए आप एप्लीकेशन ओपन(open) करेंगे,
  • Batch choose करेंगे। जिस बेच को आप लाइव क्लासेज देना चाहते हैं। ऊपर एक ऑप्शन मिल जायेंगे लाइव क्लासेस(Live Classes) का।
  • आप लाइव क्लासेज(live classes) पर क्लिक करेंगे। तो यहीं से आप लाइव क्लासेज ले सकते है।
  • जिसमें आप सभी स्टडी मटेरियल भी अपलोड कर सकते हैं। स्क्रीन शेयर कर सकते हैं और साथ ही आप स्टूडेंट के साथ चैट भी कर सकते हैं। 
  • एप्लीकेशन में आप स्टूडेंट के साथ चैट कर सकते हैं और साथ ही आप ग्रुप बना सकते हैं।
  • इसके लिए आप चैट पर क्लिक करेंगे। यहां से आप किसी भी स्टूडेंट के साथ चैट कर सकते हैं और साथ ही आप स्टूडेंट का एक ग्रुप बना करके भी चैट कर सकते हैं, जैसे कि आप 9th क्लास, 10th क्लास, 11th क्लास इस तरह से ग्रुप बना सकते है। और सभी एक साथ चैट कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन में आप स्टडी मेटिरियल्स भी शेयर कर सकते हैं जिसके लिए आप बैचेस पे क्लिक करेंगे जिस बेच के साथ आप स्टडी मेटिरियल्स शेयर करना चाहते हैं choose करेंगे।
  • ऊपर आपको ऑप्शन मिल जाएगा स्टडी मैटेरियल्स का, आप उस पर क्लिक करेंगे जिस स्टडी मटेरियल और यहां एड स्टडी मैटेरियल्स पर क्लिक करके आप कोई फोल्डर क्रिएट कर सकते है। इमेज अपलोड कर सकते हैं या फिर कोई डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन में आपको भी एक स्टोर मिल जाएगा। स्टोर में आप कोर्सेज या स्टडी मटेरियल्स सेल कर सकते हैं। इसमें आप देख सकते है आपकी कितनी सेल हुई है अपनी Audience, Courses,Content जो आपने अपलोड किया है
  • चूंकि आप इसमें कोर्सेज या कंटेंट अपलोड करते है सेल करने के लिए उसको आप whatsapp पर डायरेक्ट शेयर भी कर सकते हैं।
  • और साथ ही इसमें coupuns भी add कर सकते है डिस्काउंट के लिए।
  • और इसमें जितने चाहे उतने कोर्सेज स्टडी मटेरियल्स सेल भी कर सकते है। इंडिया के 7000000 से भी ज्यादा स्टूडेंट के साथ।
  • एप्लीकेशन में आप टेस्ट भी ले सकते है जिसके लिए बैचेस पर क्लिक करेंगे बेच चूज करेंगे जिसका आपको टेस्ट लेना है ऊपर में ऑप्शन मिल जायेगा टेस्ट का उसपर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Assign a test पर क्लिक करेंगे यहां पर आप बेच सेलेक्ट कर लेंगे कौन सा बेच का आप टेस्ट लेना चाहते है। किस तरह का टेस्ट लेना चाहते है। ऑनलाइन टेस्ट या क्लास टेस्ट। इसके बाद यहां से स्टूडेंट का टेस्ट ले सकते है।
  • इसके अलावा एप्लीकेशन में आप zoom class भी सेटअप कर सकते है जिसके लिए आप बैचेस पर क्लिक करेंगे और बेच चूज करेंगे जिसके लिए आपको zoom Class setup करनी है। आप यहां पर बेच चूज करेंगे
  • उसके बाद आप नीचे देखेंगे Set up zoom classes on your app सेटअप पर क्लिक करके आप zoom classes यहां पर सेटअप कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तो इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से कोचिंग सेंटर ऑनलाइन सेटअप कर सकते है। और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है। और दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको Classplus app se paise kaise kamaye, setup kaise Karen or Classplus kya hai? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी । तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। तो दोस्तो फिर आ रहा हूं अगले आर्टिकल को लेकर तब तक के लिए जय हिंद जय भारत!

helpmeindia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *