Bina paise ke amir kaise bane/ 7 चीजे जो हमें अमीर बनाती है।(ameer kaise bane)

Bina paise ke amir kaise bane/ 7 चीजे जो हमें अमीर बनाती है।(ameer kaise bane)

हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका www.helpmeindia.in पर। 

दोस्तों अमीर कौन नहीं बनना चाहता? हर कोई चाहता है कि उसके पास बेशुमार दौलत हो। उसका पैसा दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जाए और वह एक आराम की जिंदगी जी सकें, लेकिन दोस्तों इन सारी चीजों को सोचना जितना आसान है। इसे असल जिंदगी में करना उतना ही मुश्किल पर आप चिंता मत करो क्योंकि आज की इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे एसेर्टज यानी की पूंजी के बारे में बताने वाले है। जिनकी मदद से आप अमीर बन सकते हैं तो कौन सी है वह पूंजी और कैसे हम अमीर बन सकते हैं। आज की आर्टिकल में मैं यानी आपका दोस्त असगर भाई आपको सब कुछ बताऊंगा। बस आर्टिकल में इसी तरह बने रहिए।

 

गरीब से अमीर कैसे बनें? Gareeb se Amir kaise ban?

ये 7 चीजे जो हमें अमीर बनाती है।

 

  1. कैश(Cash)

 

दोस्तों जब हम पूंजी के बारे में बात कर रहें तो कैश यानी नगद पैसे से बड़ी पूंजी शायद ही कुछ होगी, हां हमें मालूम है। कई सारे लोग बोलेंगे। कैश रखना बेकार है। बैंक ज्यादा इंटरेस्ट नहीं देता और इससे हमें नुकसान होता है। पर दोस्तों जरा सोच कर देखिए। अगर आपने अपने पैसों को घुमाना शुरू कर दिया तो आप कितना ज्यादा पैसा बना सकते हैं क्योंकि बैंक में अपना पैसा डिपॉजिट करने में भले ही आप को कम इंटरेस्ट मिले। लेकिन अगर आप इस पैसे को उधार पर देना शुरू कर दें तो आपको अच्छा खासा इंटरेस्ट मिल सकता है और कई सारे लोग ऐसा करते भी है जहां वो ब्याज पर पैसा देते हैं और अपने कैश को डबल से भी ज्यादा कर लेते हैं, लेकिन जरा ख्याल रखिए क्योंकि इस तरह के काम में जितना है मुनाफा उतना ही रिश्क भी है। जब आप किसी को पैसा दे तो उससे पैसे निकलवाने के तरीके भी सोच ले।

 

  1. Real Estate

 

अब दोस्तों बात करते हैं। रियल स्टेट की जो सच में बहुत अच्छी पूंजी क्योंकि अगर आप किसी जमीन को खरीदकर घर बनवाते है। और उस घर को रेंट पर दे देते है तो आप बिना कुछ किए हर महीने अच्छे खासे पैसे आते हैं और रेजिडेंशियल हाउस बनवाने के अलावा आप कमर्शियल या फिर ऑफिस वगैरह जैसे जगह को भी सेटअप कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा खासा रेंट मिलता रहता है। वो भी हर महीने आप इतना समझ लीजिए कि अगर आपने किसी जमीन या फिर बिल्डिंग वगैरह को खरीदकर उसे रेंट पर दे दिया और कुछ समय में जरूरत पड़ने पर अगर आप उसे बेचेंगे तो आपको 2 गुना या 3 गुना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आजकल Real Estate का प्राइस आसमान छू रहा है। बढ़ती आबादी की वजह से लोगों को रहने के लिए घर चाहिए और अगर आप अभी से ही जमीन को खरीदकर अपना बना लेंगे तो आगे आने वाले समय में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।

 

  1. Stocks

 

और दोस्तों स्टॉक मार्केट के बारे में तो आपने सुना ही होगा। आज के टाइम पर इन्वेस्टमेंट करने के लिए या फिर कह लीजिए अपनी पूंजी बनाने के लिए इससे बढ़िया जरिया शायद ही कुछ होगा। बस आपको थोड़े से दिमाग की जरूरत है और थोड़ी सी इंफॉर्मेशन की। क्योंकि अगर आपने सही कंपनी या फिर सही चीज पर पैसा लगाकर उसके स्टॉक को खरीद लिया तो आने वाले समय में जब उसकी कीमत बढ़ेगी तो आपको भी फायदा होगा। बस आपको ये ध्यान रखना है कि जिस स्टॉक को आप खरीद रहे वो कंपनी ग्रो कर रही हो ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले। कई लोग आज इसी स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर करोड़पति बन चुके हैं और अगर आप चाहे तो स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने का तरीका सीखकर काफी अच्छी वेल्थ जनरेट कर सकते हैं।

 

  1. Equipment इक्विपमेंट

 

दोस्तों अगर आप किसान है तो आपका ट्रैक्टर आपकी पूंजी है। अगर आप कंप्यूटर इंजीनियर है। तो आपका लैपटॉप आपकी पूंजी है। अगर आप एक जिम ट्रेनर है तो आपके जिम इक्विपमेंट आपके पूंजी है। यानी आप जिस किसी भी फील्ड से बिलॉन्ग करते हैं। अगर आपके पास उस फील्ड की चीजें मौजूद हैं जिनसे आप और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं या फिर सीखते हैं और सीखकर अपने आप को अमीर बना सकते हैं और वो सारी चीजें आपके पूंजी है बस हां इस बात का ख्याल रखना कि महंगा मोबाइल फोन या फिर महंगी गाड़ी जैसे खरीदना आपकी पूंजी नहीं, क्योंकि ये सब कुछ आपके किसी काम के नहीं आएगा। पर अगर आप कोई गूगल ड्राइवर है तो आपके पास अच्छी गाड़ी होनी चाहिए ताकि आप उस गाड़ी को चलाकर पैसा कमा सकते हैं। यानी कि हर वो चीज जिसका इस्तेमाल करके आप और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। वो आपकी पूंजी है जिसका इस्तेमाल करके आपको कोई भी फायदा नहीं होगा। वो आपके लिए बेकार है। इस लिए उस इक्विपमेंट पर जरूर इन्वेस्ट करें जिनसे आप और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

 

  1. Trademark ट्रेडमार्क

 

अब बात करते हैं ट्रेडमार्क की जिसका कांसेप्ट बड़ा ही निराला है क्योंकि अगर आपने किसी चीज का ट्रेडमार्क करवा लिया तो जब कभी भी उस चीज को किसी कमर्शियल को पर्पज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा तो आपको पैसे मिलेंगे और ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने इस आइडिया का इस्तेमाल करके कई सारी चीजों का ट्रेडमार्क करवा लिया और अब जब कभी भी वो चीजें इस्तेमाल होती है। तो उसके पैसे मिलते है। और सबसे अच्छी बात है कि किसी भी चीज को ट्रेडमार्क करवाने के लिए आपको ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है। छोटे से अमाउंट में आप चीजों को ट्रेडमार्क करवा सकते हैं और जिंदगी भर उसका फायदा उठा सकते हैं।

 

  1. Brand and Goodwill ग्रैंड एंड गुड विल

 

वैसे दोस्तों ये पैसे से पैसे बनाने का बहुत बढ़िया तरीका है जिसमें आप चीजों की ब्रांडिंग करते हैं, और फिर उसी ब्रांड के नाम से उसे बेच देते है जैसे कि अगर आप कोई नॉरमल काले रंग की टीशर्ट खरीदने जाएंगे तो आपको वो मुश्किल से ₹200 में मिल जाएगी। लेकिन जब उसके ऊपर डिज्नी का लोगो या ब्रांडिंग होती है तो वही टीशर्ट आपको ₹800 से ₹1000 के बीच में मिलती है क्योंकि यहां सारा खेल ब्रांडिंग का ही तो है जो चीजों का वैल्यू बढ़ा देता है और यही वजह है कि काइली जेनर अपने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की वजह से अपने सभी बहनों से सबसे ज्यादा अमीर है क्योंकि उन्होंने ब्रांडिंग का सही इस्तेमाल किया। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट तो पहले भी बिक रहे थे लेकिन उन्होंने उन प्रोडक्ट्स अपना ब्रांड लगाकर बेचना शुरू कर दिया। और आज इसी की वजह से वह बिलेनियर बन गई।

 

  1. People पीपल

 

अब दोस्तों अगर हम सबसे अहम चीज की बात करें तो वह है इंसान जी हां इंसानों पर पैसा लगाना भी काफी कमाल का आइडिया है और आज इसी आईडिया पर बड़ी बड़ी कंपनी चल रही है। जैसे कि आप जानते हैं, हम इंसानों को दिमाग कितना तेज होता है और कई बार लोगों का एक आईडिया एक सोच पूरी की पूरी कंपनी को बदल कर रख देती है। इस वजह से बड़ी बड़ी कंपनियां अपने एंप्लॉय हायर करती है ताकि वो अपने काम और टैलेंट से अपनी कंपनी को ग्रो कर सके। ऐसे में अगर आपके पास कोई आईडीया है और आपको उस आईडिया पर काम करने वाला इंसान मिल जाता है तो आप बेसक उस इंसान पर पैसे लगाकर अपने पैसे को कई गुना ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

 

उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से काफी कुछ सीखने को मिला होगा। बाकी आपके आर्टिकल के बारे में क्या ख्याल है कमेंट में बताइए। इस तरह के आर्टिकल को पढ़ते रहने के लिए हमारे साईट www.helpmeindia.in को लाइक शेयर करना ना भूलें और हम फिर मिलेंगे तब तक के लिए जय हिंद जय भारत!

 

Keywords 

 

अमीर कैसे बनें? गरीब से अमीर कैसे बनें?

अमीर बनने का सीक्रेट क्या है?

7 rules of money

7 चीजे जो हमें अमीर बनाती है।

 

helpmeindia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *